➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has been awarded Brazil’s highest national honor “The Grand Collar of the National Order of the Southern Cross“.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान “द ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस” से सम्मानित किया गया है।
➼ The International Solar Alliance (ISA) will host the Seventh Regional Committee Meeting (RCM) for the Asia-Pacific region in Colombo from 15 to 17 July 2025.
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) 15 से 17 जुलाई 2025 तक कोलंबो में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए सातवीं क्षेत्रीय समिति बैठक (आरसीएम) की मेजबानी करेगा।
➼ Recently the National Commission for Scheduled Castes (NCSC) has submitted its annual report for the year 2023-24 to the President.
हाल ही में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने राष्ट्रपति को वर्ष 2023-24 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट सौंपी है।
➼ India is set to overtake China to become the world’s fourth-largest biofuel consumer in 2024.
भारत 2024 में चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा जैव ईंधन उपभोक्ता बन गया है।
➼ Recently, Tata Memorial Hospital, Mumbai has started a special programme on cancer care training for BIMSTEC countries.
हाल ही में मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल ने बिम्सटेक देशों के लिए कैंसर देखभाल प्रशिक्षण प्रकार का विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।
➼ Recently the Andhra Pradesh Government has launched a pioneering AI-based mosquito control programme called Smart Mosquito Surveillance System.
हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने स्मार्ट मच्छर निगरानी प्रणाली नामक एक अग्रणी AI-आधारित मच्छर नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया है।
➼ Recently, Bihar government has announced domicile policy for 35% reservation in government jobs for women.
हाल ही में बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 35% प्रतिशत आरक्षण हेतु अधिवास नीति की घोषणा की है।
➼ Recently Adani Power has successfully acquired Vidarbha Industries Power Limited (VIPL) for ₹4,000 crore.
हाल ही में अडानी पावर ने ₹4,000 करोड़ में विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया है।
➼ ‘Global Energy Independence Day‘ is celebrated every year on 10 July?*
प्रतिवर्ष 10 जुलाई को ‘वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस‘ मनाया जाता है?*
➼ Recently, the first indigenous diving support vessel ‘Nistar‘ has been handed over to the Indian Navy by Hindustan Shipyard Limited.
हाल ही में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के द्वारा पहले स्वदेशी गोताखोरी सहायता पोत ‘निस्तार‘ भारतीय नौसेना को सौंपा गया है।
➼ The Conference of Vice Chancellors of Central Universities will be organized by the Ministry of Education in July 2025 in the State of Gujarat.
शिक्षा मंत्रालय द्वारा जुलाई 2025 में गुजरात राज्य में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
➼ The total number of internet subscribers in India is projected to increase to around 969 million by March 2025.
भारत में इंटरनेट ग्राहकों की कुल संख्या मार्च 2025 तक बढ़कर लगभग 969 मिलियन हो गई है।
➼ Recently, Major General Humaid Mohammed Abdullah, Commander of the United Arab Emirates Naval Force, has visited India.
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना बल के कमांडर मेजर जनरल हुमैद मोहम्मद अब्दुल्ला ने भारत का दौरा किया है।
➼ Recently, Asia’s oldest elephant ‘Vatsala‘ died in Panna Tiger Reserve.
हाल ही में एशिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी ‘वत्सला’ की पन्ना टाइगर रिजर्व में मृत्यु हो गई है।