➼ Chandigarh became India’s first slum-free city.
चंडीगढ़ भारत का पहला झुग्गी-झोपड़ी मुक्त शहर बन गया।
➼ ADB projects India’s GDP to grow by 6.7% in 2026.
ADB के अनुसार भारत की GDP 2026 में 6.7% की दर से बढ़ेगी।
➼ Union Home & Cooperation Minister Amit Shah inaugurated Sabar Dairy Plant in Haryana.
गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया।
➼ Ministry of Road Transport proposed mandatory AVAS in all electric vehicles from October 1, 2027.
सड़क परिवहन मंत्रालय ने 1 अक्टूबर 2027 से सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में AVAS अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया।
➼ Union Minister Mansukh Mandaviya launched My Bharat mobile application in New Delhi.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में माई भारत मोबाइल ऐप लॉन्च किया।
➼ Union Minister Bhupendra Yadav laid the foundation of ‘Namo Van’ in Manesar, Haryana.
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने हरियाणा के मानेसर में ‘नमो वन’ का शिलान्यास किया।
➼ RBI announced plan for refund of inoperative accounts and unclaimed funds from 01 October 2025.
RBI ने निष्क्रिय खातों व दावा न की गई राशि की वापसी हेतु योजना 1 अक्टूबर 2025 से लागू की।
➼ MOIL Limited reported best-ever output with 10.3% production growth in September 2025.
MOIL लिमिटेड ने सितम्बर 2025 में 10.3% उत्पादन वृद्धि के साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया।
➼ India’s daily per capita milk availability reached 471 grams.
भारत में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 471 ग्राम प्रतिदिन हो गई।
➼ Indian Army to host UN Conference of Heads of Troop Contributing Countries in New Delhi (14–16 October).
भारतीय सेना 14-16 अक्टूबर को नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदानकर्ता देशों के प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित करेगी।
➼ Ministry of Mines issued ₹1,500 crore guidelines for ‘Critical Mineral Recycling Promotion Scheme’.
खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खनिज पुनर्चक्रण योजना के लिए 1,500 करोड़ रुपये के दिशानिर्देश जारी किए।
➼ Ambassadors of four countries presented credentials to President of India in October 2025.
अक्टूबर 2025 में चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे।
➼ India’s dairy sector is now the fastest-growing sector in the world.
भारत का डेयरी क्षेत्र विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला क्षेत्र बन गया है।
➼ Cabinet approved phase three of the Biomedical Research Career Programme (BRCP).
कैबिनेट ने बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम का तीसरा चरण मंजूर किया।
➼ INS Sutlej arrived at Port Louis, Mauritius for 18th Joint Hydrographic Survey Mission.
INS सतलुज 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन के लिए मॉरीशस के पोर्ट लुईस पहुँचा।