➼ Recently India has started re-issuing tourist visas to Chinese citizens after 5 years.
हाल ही में भारत ने 5 वर्षों के बाद चीन के नागरिकों को पुन: पर्यटक वीजा देना शुरू किया है।
➼ India has ranked 77th in the recently published Henley Passport Index, 2025.
हाल ही में प्रकाशित हेनले पासपोर्ट सूचकांक, 2025 में भारत ने 77वां स्थान प्राप्त किया है।
➼ Recently the state of Assam has approved to launch an initiative called ‘CM-Flight’ to promote global human talent.
हाल ही में असम राज्य ने वैश्विक मानव प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सीएम-फ़्लाइट’ नामक पहल शुरू करने को मंज़ूरी दी है।
➼ India’s first fully indigenous 50 kW geothermal power plant will be set up in the state of Arunachal Pradesh.
भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी 50 किलोवाट भूतापीय विद्युत संयंत्र अरुणाचल प्रदेश में राज्य में स्थापित किया जाएगा।
➼ At present the number of countries providing visa-free entry to Indian passport holders has increased to 59.
वर्तमान में भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा-मुक्त प्रवेश देने वाले देशों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।
➼ According to a recently published report, India’s GDP will reach $10.6 trillion by the year 2035.
हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2035 तक भारत की जीडीपी 10.6 ट्रिलियन डॉलर हो जायेगी।
➼ India’s first Hornbill Conservation Centre has been announced to be built in the Annamalai Tiger Reserve of Tamil Nadu state.
भारत का पहला हॉर्नबिल संरक्षण केंद्र तमिलनाडु राज्य के अन्नामलाई टाइगर रिजर्व में बनाये जाने की घोषणा हुई है।
➼ According to the Commerce Ministry, India’s intellectual property (IP) filings have increased by 44% in the last five years.
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, विगत पांच वर्षों में भारत के बौद्धिक संपदा (IP) फाइलिंग में 44% प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
➼ World Food India Event, 2025 will be held on 25 September in New Delhi.
विश्व खाद्य भारत कार्यक्रम, 2025 नई दिल्ली में 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
➼ Every year on 26 July, ‘Kargil Vijay Diwas’ is celebrated in honor of the soldiers who fought in the Kargil war.
प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Recently the Central Bank of UAE has announced the phasing out of OTP authentication.
हाल ही में यूएई के केन्द्रीय बैंक ने OTP प्रमाणीकरण को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की घोषणा की है।
➼ Recently ‘Kargil Shaurya Vatika’ has been constructed in the assembly premises of Karnataka state.
हाल ही में कर्नाटक राज्य के विधानसभा परिसर में ‘करगिल शौर्य वाटिका’ का निर्माण किया गया है।
➼ Goa Shipyard Limited launched Pollution Control Vessel (PCV) ‘Samudra Prachet’ for the Indian Coast Guard.
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए प्रदूषण नियंत्रण पोत (PCV) ‘समुद्र प्रचेत’ का जलावतरण किया।
➼ India has successfully achieved the target of blending 20% ethanol in petrol by the year 2025.
भारत ने वर्ष 2025 तक पेट्रोल में 20% प्रतिशत इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है।
➼ According to Morgan Stanley report, India will become the third largest economy of the world by the year 2028.
मॉर्गन स्टेनली रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।