➼ The 7th edition of ‘Pariksha Pe Charcha’ will be held on 29 January at Bharat Mandapam, New Delhi.
‘परीक्षा पे चर्चा’ का 7वां संस्करण 29 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
➼ Recently ‘Data Protection Day’ will be celebrated on 28th January.
हाल ही में 28 जनवरी को ‘डेटा प्रोटेक्शन डे’ मनाया जाएगा।
➼ Joint military exercise ‘ Sada Tansiq’ between the armies of India and Saudi Arabia will begin in Rajasthan.
भारत और सऊदी अरब की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ राजस्थान में शुरू होगा।
➼ The pair of Rohan Bopanna and Matthew Ebden have won the men’s doubles title in the ‘Australian Open Tennis Tournament’ .
‘ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने पुरुष डबल्स का खिताब जीता है।
➼ Famous Brazilian pop singer ‘Danny Lee’ has died at the age of 42.
ब्राजील की मशहूर पॉप सिंगर ‘डानी ली’ का 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has inaugurated ‘Sameli Project’ in Sambalpur.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबलपुर में ‘समेली परियोजना’ का उद्घाटन किया है।
➼ Delhi Development Authority (DDA) has launched ‘Delhi Gramodaya Abhiyan’ .
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ की शुरूआत की है।
➼ A new plant of ‘ Compressed Biogas’ has been inaugurated in Badaun, Uttar Pradesh .
उत्तर प्रदेश के बदायूं में ‘कम्प्रेस्ड बायोगैस’ के नए प्लांट का उद्घाटन किया गया है।
➼ Recently, Indian startup company ‘ Artificial’ has got the status of AI Unicorn.
हाल ही में भारतीय स्टार्टअप कंपनी ‘कृत्रिम’ को AI यूनिकॉर्न का दर्जा मिला है।
➼ The 21-day ‘Bharat Rang Mahotsav’ of National School of Drama (NSD) will be started from Mumbai.
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का 21 दिवसीय ‘भारत रंग महोत्सव’ का आरंभ मुंबई से किया जाएगा।